Tuesday, July 21, 2009

किसी भी वेब पेज का चित्र उतारे तुंरत बिना किसी सोफ्टवेयर के

(अपडेट- अवियरी की यह सेवा अब समाप्त कर दी गयी है. )

यदि का किसी भी जाल पृष्ठ (web page) का चित्र (screenshot capture) लेना चाहतें है तो यह बहुत ही आसान है वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर (Screen Capture Software) के इंस्टाल किए हुए। इसके लिए आपको सिर्फ़ करना यह है कि उस वेब पेज के यू आर एल (URL) के पहले aviary.com/ और जोड़ दे और एंटर बटन (Enter Key) दबा दे। ऐसा करने से जिस भी वेब पेज का स्क्रीन शोट आप लेना चाहते है उसे अपने डेस्कटॉप पर सेव कर सकतें है या सेव कर ऑनलाइन होस्ट (Online Host) कर सकतें है। उदाहरण के लिए आप www.google.com का स्क्रीनशॉट (चित्र) उतरना चाहतें है तो आप उसके पहले aviary.com/ जोड़ दे। तो अब पूरा यू आर एल हों जाएगा aviary.com/www.google.com

Take screenshot of web page free

aviary कि मदद से आप किसी भी वेबसाइट का चित्र तो उतार ही सकतें है साथ ही साथ उसे छोटा या बड़ा या इमेज एफ्फेक्ट्स भी दे सकतें है है न रोचक और बिल्कुल आसान...

2 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

रोचक!
सिद्धार्थ को इसकी जरूरत है! :-)

Alpana Verma said...

yah to bahut achcha tareeka hai..dhnywaad.

abhi tak to screen grab ka use karte the..