Showing posts with label Hindi Blog. Show all posts
Showing posts with label Hindi Blog. Show all posts

Friday, October 3, 2008

How to make free Blogger Blog ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाये

चलिए आज सबसे पहले आपको बताते है कि हिन्दी मे ब्लॉग कैसे बनाया जाए।

यदि आप सर्फिंग करते हुए इस ब्लॉग तक पहुंचे है और आप हिन्दी में ब्लॉग बनाना चाहते है तो आप सही जगह पर आ गए है। मै आपको हिन्दी में ब्लॉग बनने कि पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताऊंगा। 

सबसे पहले एह बता दूँ कि ब्लॉग क्या होता है। ब्लॉग जिसे हिन्दी में चिटठा कहते है, एक व्यक्तिगत ऑनलाइन डायरी होती है । इसे आप व्यक्तिगत वेबसाइट भी कह सकते है। इसमे आप जो भी चाहे लिख सकते है जिसे पूरी दुनिया आपके ब्लॉग के पते के जरिये से ऑनलाइन पढ़ सकती है। आप चाहे तो चिटठा अपने पसंदीदा विषय पर, या फ़िर दिअरी के रूप में बना सकते है। 

ब्लॉग कि सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसे आप अपना लेख लिख कर तुंरत छाप सकते है और इसे तुंरत दुनिया के किसी भी कोने से पढ़ा जा सकता है। ब्लॉग इसके लिए आपको किसी वेब मास्टर या विशेष तकनिकी ज्ञान कि आवश्यकता नही होती। 

यदि आपको इन्टरनेट ( संजाल) का प्रारंभिक ज्ञान है तो आप अपना ब्लॉग आसानी से बना सकते है। ब्लॉग बनने के लिए आपको कोई खर्च भी नही करना पड़ता है क्यूंकि बहुत सारी वेबसाइट आपके ब्लॉग को फ्री होस्ट करती है। जैसे ब्लॉगर, वर्डप्रेस, इत्यादी । 

 यूँ तो ब्लॉग किसी भी मुफ्त ब्लॉग प्रदाता वेबसाइट पर बनाया जा सकता है पर संजाल में सबसे ज़्यादा लोकप्रिय ब्लॉगर और वर्डप्रेस है। यहाँ मै आपको ब्लॉगर में ब्लॉग बनने कि प्रक्रिया बताता हूँ। केवल तीन चरणों में आपको 
ब्लॉग तैयार हो जाएगा

  1. www.blogger.com पर जायें। ऊपर दाहिनी तरफ़ language (भाषा) को अंग्रेजी से बदल कर हिन्दी में कर ले . साइन इन कि प्रक्रिया शुरू करे । यदि आपका पहले से गूगल कि प्रयोक्ता नाम है तो उसे इस्तेमाल करके साइन इन करे अथवा गूगल पर नया प्रयोक्ता नाम रजिस्टर करे। फ़िर ब्लॉगर में लोंग इन करें
  2. एक ब्लॉग बनाये (create a blog) विकल्प पर जायें आपसे ब्लॉग का शीर्षक और ब्लॉग का पता चुनने को कहाजाएगा आप अपने पसंद का शीर्षक और ब्लॉग का पता चुने ब्लॉग का पता यदि अनुपलब्ध हो तो कोई दूसरा पता चुन कर आगे बढे
  1. अब आप ब्लॉगर में पहले से दिए हुए विभिन्न ब्लॉग पन्ने कि डिजाईन (templates) में से कोई एक चुन ले। आप तुंरत लेख लिख सकते है और उसे छाप सकते है जोकि तुंरत ऑनलाइन छप जाएगा।
लीजिये हो गया आपका ब्लॉग तैयार। अब आप डैशबोर्ड में जाकर सेटिंग सेक्शन में जायें । ब्लॉगर में आप पाँच भारतीय भाषा में blog बना सकते है। तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, एवं हिन्दी।  

 इसके लिए सेटिंग्स में जायें, मूलभूत सेटिंग्स में ग्लोबल सेटिंग्स में जाए , लिप्यांतरण (Transliteration) सक्षम करे में हिन्दी भाषा को सक्षम करे। और इसे सहेज (save) देतो देर किस बात कि बस शुरू हो जाईये, बनाईये अपना एक blog (चिटठा ) बनाये और दुनिया को पढाएं