Saturday, August 8, 2020

What Is Google Adsense meaning in Hindi

 What is google Adsense meaning in Hindi?  गूगल ऐडसेंस का मतलब क्या है? 


दोस्तों गूगल सर्च इंजन का बादशाह ही नहीं है, बल्कि गूगल एड नेटवर्क (Google Ad Network) का भी बादशाह है. गूगल इंटरनेट पर Digital Avertising को मैनेज करता है.  गूगल ऐडसेंस  को  समझने से पहले हमें गूगल एड्स को समझना होगा।  Google AdsenseGoogle Ad Network  का एक हिस्सा है। इसके दो हिस्से है पहला है गूगल एड्स  (Google Ads) और दूसरा है गूगल एडसेंस (Google Adsense)

 इंटरनेट पर लाखो करोड़ो वेबसाइट है, किसी भी वेबसाइट पर कोई तभी पहुँच सकता है जब उसे उस वेबसाइट की जानकारी हो. अपनी वेबसाइट को लोगो तक पहुंचाने के लिए तथा उन्हें अपनी वेबसाइट की जानकारी देने के लिए विज्ञापन का सहारा लिया जाता है. जिस किसी को भी अपनी वेबसाइट या प्रोडक्ट का विज्ञापन देना होता है उसके लिए गूगल का गूगल एड्स  (Google Ads)  जो की गूगल की सेवा है और Google Ad Network का हिस्सा है, उसका प्रयोग करते है. चलिए दोनों को समझते है..... 

गूगल एड्स क्या है? (What is Google Ads)-  

गूगल एड्स को पहले गूगल एडवर्ड्स के नाम से जाना जाता था पर गूगल ने 2018 में इसका नाम और छोटा करके गूगल एड्स रख दिया है (Google Adword is now Google Ads) यह गूगल की आसान ऑनलाइन विज्ञापन की सेवा है 
गूगल एड्स  का प्रयोग विज्ञापनदाता (Advertisers) करते है. यानि जिन्हे विज्ञापन करवाना होता है. वे Google Ads  में रजिस्टर होते है. Google Ad Manager  में जाकर अपने बजट, विज्ञानं कहाँ दिखाना है, किस भाषा में दिखाना है , किस तरह की वेबसाइट पर दिखाना है आदि की सुविधा देता है.  गूगल उन विज्ञापनदाताओं Advertiser से पैसे लेता है, जिसे  (Pay per Click Ads ) या PPC Ads भी कहते है. यानि जितनी बार विज्ञापन पर क्लिक होगा उस हिसाब से पैसे देने होंगे.  एडवरटाइजर अपनी जरूरत के हिसाब से अपने खर्च को निर्धारित कर सकता है. अपने प्रोडक्ट, सर्विसेज और व्यवसाय को दुनिया में कही भी प्रचारित करना हो तो गूगल एड्स एक बेहतरीन विज्ञापन  सेवा है.   

गूगल एडसेंस क्या है  (What is Google Adsense?) 

आइये अब समझते है की  गूगल एडसेंस क्या होता है और कैसे काम करता है?


गूगल एडसेंस पब्लिशर के लिए सेवा है. Publisher उसे कहते है जिसकी वेबसाइट या ब्लॉग पर विज्ञापन दीखता है  कोई भी वेबसाइट या ब्लॉग का मालिक (website owner or blog publisher) अपने वेबसाइट पर गूगल एड्स में रजिस्टर हो सकता है हुए गूगल के एड दिखा सकता है. गूगल वेबसाइट को चेक करने के बाद यदि एडसेंस में रजिस्टर होने की स्वीकृति (Adsense Approval) दे देता है तो आप गूगल एड्स को अपनी वेबसाइट में दिखा सकते है. आपको बस गूगल एड्स के कोड को अपनी वेबसाइट में डाल देना होगा और गूगल आपकी वेबसाइट में उसके कंटेंट से सम्बंधित एड्स दिखा देगा. 

अपनी वेबसाइट पर एड्स दिखाने के बदले में गूगल एडसेंस आपको एड्स पर हर क्लिक के पैसे का भुगतान करेगा। Adsense आपको दो तरह से पेमेंट करता है पहला आपकी वेबसाइट पर कितने बार एड दिखा जिसे Cost per thousand  Impression (CPM ) कहते है  व दूसरा कितनी बार एड पर क्लिक हुआ जिसे Cost Per Click (CPC) कहते है. यदि आप Youtuber है  और वीडियो बनाकर यूटयूब पर डालते है तो आप Youtube  पर एड दिखा कर के भी पैसे कमा सकते है.

 Google ads में Advertiser से जो पैसे गूगल को मिलते है वही पैसे का कुछ हिस्सा गूगल Google Adsense के  publisher को बाट देता है. इस गूगल एड  नेटवर्क में गूगल Advertiser और Publisher के बीच में दोनों को जोड़ने का काम करता है. Advertiser का  एड हो जाता है और गूगल को तथा एड्स दिखने वाले Publisher वेबसाइट को भी आमदनी हो जाती है. 

आज की तारिख में लगभग हर वेबसाइट पर आपको गूगल एड्स मिल जायेंगे. ये एड्स गूगल में रजिस्टर हुए लोगो की वेबसाइट पर आपको देखने को मिलता है. ऐसी बहुत सारी  वेबसाइट है  जहा पर लाखों की संख्या में विजिटर आते है, गूगल एडसेंस के एड्स की वजह से लाखो रुपये महीने कमा रहे है. 

यदि आप भी गूगल एडसेंस से पैसे कमाना चाहते है तो आप भी अपना एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाकर गूगल एडसेंस से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है वो भी बिलकुल फ्री में.