Friday, November 21, 2008

गूगल की अधिकारिक SEO गाइड डाउनलोड करें

यदि आपने नया ब्लॉग बनाया है या आपके ब्लॉग को पढने कोई नही आता है तो गूले ने ऐसे ब्लॉग और साइट्स के लिए एक ई-पुस्तक प्रस्तुत की है. गूगल ने अभी हाल ही मे अपनी आधिकारिक ई-पुस्तक निकली है जिससे आपको अपने ब्लॉग कि सर्च रैंकिंग को बढ़ाने मे काफ़ी मदद कर सकतें है। इसमे काफ़ी अच्छे टिप्स दिए है जिससे आपके ब्लॉग पर पाठक कि संख्या बढ़ाने मे आपको काफ़ी मदद मिलेगी। इसमे आपको कई सुझाव मिलेंगे जैसे... अपना वेब पेज का शीर्षक आकर्षक कैसे बनायें, वेब पेज के URL को आकर्षक कैसे बनायें अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का नैविगेशन सरल बनायें स्तरीय और उपयोगी लेख लिखे आदि आदि... नए चिट्ठाकारों के लिए ये ई-पुस्तक काफ़ी उपयोगी होगी। गूगल की ई-पुस्तक को डाउनलोड करें

2 comments:

Gyan Dutt Pandey said...

एक समय था जब मैँ सर्च इंजन ऑप्टीमाइजेशन की तकनीक की सोचता था। आपका गूगल का लिंक तो बड़े काम का लगता है।

naresh singh said...

आपके द्वारा दी गयी जानकारी ज्ञानवर्धक है