How to write online in a different language on any web page- Google Input Tool Extension
तो ऑक्सीजन मास्क पहना और उतर गया संजाल के समुंदर में और उसका उपाय ढूँढ निकला ।
अब मुझे किसी भी ऑनलाइन वेब पेज पर हिन्दी, अंग्रेजी या किसी अन्य किसी भी भाषा मै टाइप करने की दिक्कत नही होगी।
यह सुविधा है गूगल इनपुट टूल ( Google input Tool ) अब आप भी इस टूल की सहायता से हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, एवं मलयालम आदि सैकड़ो भाषा मै ऑनलाइन वेब पेज पर लिख सकते है।
How To Install Google Input Tool? - गूगल इनपुट टूल कैसे इनस्टॉल करे
उसके लिए आपको सिर्फ़ गूगल क्रोम ब्राउज़र में जाना है, बाईं तरफ ऊपर क्रोम एप पर क्लिक करना है, फिर क्रोम वेब स्टोर में जाना है. वहां सर्च बार में गूगल इनपुट टूल टाइप करने पर ये टूल आपको मिल जायेगा। ये गूगल क्रोम का एक एप्लीकेशन एक्सटेंशन है. इस गूगल इनपुट टूल एक्सटेंशन Google Input Tool Extention को Install करना होगा जो कि क्रोम ब्राउज़र में इनस्टॉल हो जायेगा। इस टूल को आप मोज़िल्ला फ़ायरफ़ॉक्स में भी इनस्टॉल कर सकते है,
अब जब भी आपको ऑनलाइन कुछ भी किसी दूसरी भाषा में टाइप करना हो तो आप गूगल के इस टूल को एक्टिवटे कर ले. जिस भाषा में आप लिखना चाहते है उसे चुन ले और आराम से टाइप करना शुरू कर दे.
जैसे मुझे हिंदी में लिखना है तो मई हिंदी इनपुट चुन लूँगा और टाइप इंग्लिश अक्षर ही करूंगा पर गूगल इनपुट टूल उसे हिंदी में बदल देगा। आपके टाइप करने के साथ साथ वह आपको सुझाव भी देता जाता है, जो आपको सही लगे उसे चुन कर ओके करते जाएँ। है न आसान । तो फ़िर देर किस बात की फटाफट Google Input Tool Extension को अपने क्रोम ब्राउज़र में शामिल कर लीजिये वह भी बिल्कुल मुफ्त।