ब्लॉग संसाधन, उपयोगी तकनीकी जानकारी, समाचार, गपशप, इंटरनेट, तकनीक और नवीन जानकारी जिससे सब लाभान्वित हो.
Thursday, October 16, 2008
गूगल टॉक की सहायता से हिन्दी मे टाइप कैसे करें?
क्या आप जानते है की गूगल टॉक के ज़रिये भी आप हिन्दी में टाइप कर सकते है। नही? तो चलिए मैं बताता हूँ। बहुत ही आसान है और यह सुविधा गूगल के ट्रांसलिटरेशन बोट की सहायता से मिलती है। इसके लिए आपको सिर्फ़ अपने गूगल टॉक मे एक नया बडी (Buddy/contact) जोड़ना होगा । en2hi.translit@bot.talk.google.com को अपने मित्र सूची मे जोड़ दे बस अब जो भी टाइप करना हो इस मित्र को क्लिक करें और sms भेजने के लिए आप जैसे टाइप अंग्रेजी अक्षर टाइप करते हैं उसी तरह टाइप करें, Enter key दबाते ही आपका वाक्य हिन्दी मे परिवर्तित हो जाएगा। है न आसान? इस सिविधा के ज़रिये आप इन्टरनेट मे कहीं भी हिन्दी को Copy and Paste करके इस्तेमाल कर सकते है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
2 comments:
अच्छा लगा एक और विवेक को साथ में आता देख कर . पहले से ही ब्लॉगिंग पर कई विवेक मौजूद हैं . खूब जमेगी जब मिल्कर ब्लॉगियाएंगे सारे विवेक .
आपका ब्लॉग जगत में स्वागत है // आपको मेरे ब्लॉग पर काव्य रस के आनंद हेतु आमंत्रण है
Post a Comment