Showing posts with label गूगल टॉक. Show all posts
Showing posts with label गूगल टॉक. Show all posts

Thursday, October 16, 2008

गूगल टॉक की सहायता से हिन्दी मे टाइप कैसे करें?

क्या आप जानते है की गूगल टॉक के ज़रिये भी आप हिन्दी में टाइप कर सकते है। नही? तो चलिए मैं बताता हूँ। बहुत ही आसान है और यह सुविधा गूगल के ट्रांसलिटरेशन बोट की सहायता से मिलती है। इसके लिए आपको सिर्फ़ अपने गूगल टॉक मे एक नया बडी (Buddy/contact) जोड़ना होगा । en2hi.translit@bot.talk.google.com को अपने मित्र सूची मे जोड़ दे बस अब जो भी टाइप करना हो इस मित्र को क्लिक करें और sms भेजने के लिए आप जैसे टाइप अंग्रेजी अक्षर टाइप करते हैं उसी तरह टाइप करें, Enter key दबाते ही आपका वाक्य हिन्दी मे परिवर्तित हो जाएगा। है न आसान? इस सिविधा के ज़रिये आप इन्टरनेट मे कहीं भी हिन्दी को Copy and Paste करके इस्तेमाल कर सकते है।